¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | आयुष ने पुलिस को बुलाया, मलिष्का के उड़े होश! | 11 Mar | Zee TV

2025-03-11 859 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है! ऋषि ने लक्ष्मी को बचा लिया, लेकिन मलिष्का उसे अलग करने की साजिश रच रही है। नीलम और बाकी परिवार लक्ष्मी की चिंता कर रहे हैं, जबकि बलविंदर आईसीयू में भर्ती शख्स को लेकर हैरान है। इसी बीच, मलिष्का अपने खिलाफ सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज हटाने की सोचती है। लेकिन आयुष ने एलान कर दिया कि अगर सीसीटीवी फुटेज से सच सामने नहीं आया, तो पुलिस को बुलाया जाएगा। ये सुनकर मलिष्का घबरा जाती है! अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच सामने आएगा?